कांधला। क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत स्थित मदरसा जामिया बदरुल उलूम में बुधवार को सालाना जलसे का आयोजन किया गया। जलसे में देश के प्रसिद्ध इस्लामिक धर्मगुरु हजरत महमूद मदनी साहब ने शिरकत कर लोगों को दीन व अमन का पैगाम दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मदरसा प्रबंधक हजरत मौलाना आकिल साहब ने की तथा उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए शिक्षा, और आपसी भाईचारा कायम करने की अपील की।
सालाना जलसे के दौरान मदरसे के 24 होनहार छात्रों को हाफिज-ए-कुरान बनने पर दस्तारबंदी की गई। इस अवसर पर छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए दुआएं की गईं। हजरत महमूद मदनी साहब ने अपने संबोधन में कहा कि इस्लाम अमन, भाईचारे और इंसानियत का पैगाम देता है तथा समाज को आपसी सौहार्द के साथ आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने देश में शांति, तरक्की और भाईचारे के लिए विशेष दुआ कराई।जलसे में दूर-दराज क्षेत्रों से आए हजारों लोगों ने शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान धार्मिक तकरीरें, नात और दुआओं का सिलसिला रहा। आयोजन को लेकर गांव व आसपास के क्षेत्र में खासा उत्साह देखने को मिला। मदरसा प्रबंधन और स्थानीय लोगों ने व्यवस्था संभालते हुए जलसे को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया। सुरक्षा की दृष्टि से चपे_चपे पर पुलिस बल तैनात रहा।

0 Comments