कैराना: चोरों ने गांव निवासी सात किसानों की ट्यूबवेलों पर धावा बोल दिया। इस दौरान ट्यूबवेल पर बने कमरों में रखी कीटनाशक दवाइयां, खाद, कृषि यंत्र व विद्युत केबिल आदि चोरी कर लिए। सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची।
गत रविवार की रात्रि झाड़खेड़ी निवासी किसान पाले राम सैनी,सेवाराम, गोपी राम, बृजपाल सैनी, कृष्णपाल सैनी, कर्मवीर व नीटा के खेत पर बने ट्यूबवेल के कमरो में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर वहां पर रखा पेस्टीसाइड, खाद व दवाइयां, स्प्रे मशीनों, रोटा व अन्य कृषि यंत्रों सहित विद्युत केबल व पाइप आदि सामान को चोरी कर लिया। पीड़ित किसानों ने डायल 112 पुलिस को सूचना कर घटना से अवगत कराया। वहीं पुलिस टीम ने जांच कर घटना की सूचना तीतरवाडा पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों से साझा की गई। पुलिस जांच कार्रवाई में जुटी हैं।
----

0 Comments