- उत्तर प्रदेश ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एमएलसी को सौंपा
कैराना। उत्तर प्रदेश ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाअध्यक्ष इंद्रपाल सिंह पांचाल व जिला मंत्री सुधीर चौधरी व महराब चौधरी के नेतृत्व में सात सूत्री मांगों का ज्ञापन भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी मोहित बेनीवाल एवं भाजपा एमएलसी और पूर्व कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र सिंह को शामली के भाजपा कार्यालय मुडेट कला में ज्ञापन सोपा गया।
उत्तरप्रदेश में ग्रामीण पत्रकारो के हितों के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर प्रदेश भर में जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपे जा रहें हैं। पत्रकारों ने ज्ञापन में प्रदेश मुख्यालय पर संगठन को कार्यालय उपलब्ध कराने, मान्यता समिति में शामिल करने, ग्रामीण पत्रकार को मान्यता देने एवं आयुष्मान और उत्तर प्रदेश रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा सुविध दिए जाने की मांग की है।
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी मोहित बेनीवाल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप कर मांगो को पूरा कराने का आश्वाशन दिया। ज्ञापन देने वाले पत्रकारों में देवेंद्र गुर्जर, अनुज सैनी, रणवीर सैनी, सलमान चौधरी व देवराज चौहान आदि मौजूद रहे
----

0 Comments