इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राकेश सैनी ने बच्चों को बताया की प्रधानमंत्री रहते इन्होंने बहुत से महत्वपूर्ण कार्य किये जिनमे भारत को परमाणु शक्ति बनाने, कारगिल युद्ध में जीत और 'स्वर्णिम चतुर्भुज' जैसी इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं के लिए जाना जाता है, साथ ही वे लोकतांत्रिक मूल्यों, सर्वसम्मति की राजनीति और सभी के प्रति सम्मान के प्रतीक थे, जिन्होंने भारत को वैश्विक मंच पर मजबूती दी। इनके उत्कृष्ट कार्यो के कारण इन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया । इनके जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप मे मनाया जाता है । इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राकेश सैनी ने अटल बिहारी की बससे प्रसिद्ध कविता आओ फिर से दिया जलाएं भी सुनायी इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।

0 Comments