भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के शुभ अवसर एवं सुशासन दिवस पर जनपद शामली प्रशासन एवं विजय सिंह पथिक राजकीय महाविद्यालय कैराना के संयुक्त तत्वाधान में विकास भवन की सभागार में विजेता छात्र छात्राओं के लिए पुरस्कार वितरण समारोह।



कैराना।भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर
शामली के विकास भवन सभागार में उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार श्री अटल बिहारी वाजपाई की जयंती समारोह का छात्र छात्राओं के लिए लखनऊ से सीधा प्रसारण किया गया एवं जनपद स्तरीय भाषण, निबंध एवं काव्य पाठ प्रतियोगिताओं के विजेताओं को जिलाधिकारी श्री अरविंद चौहान के द्वारा नगद पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र वितरित किये गये।
कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय जिला अधिकारी श्री अरविंद चौहान, , मुख्य विकास अधिकारी श्री विनय कुमार तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती ऐश्वर्या जायसवाल, प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री प्रेमचंद, उच्च शिक्षा नोडल डॉक्टर हरेंद्र सिंह , अंग्रेजी विभागाध्यक्षा डॉक्टर नीतू त्यागी एवं कार्यक्रम संचालक डॉक्टर अमित मलिक के द्वारा श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपाई जी की प्रतिमा के समक्ष पुष्पार्चन करके किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए, माननीय जिला अधिकारी श्री अरविंद चौहान ने कहा कि अटल जी का व्यक्तित्व और लेखन सदैव प्रेरणा प्रदान करने वाला रहा है। उनका व्यक्तित्व दलगत राजनीति से बहुत ऊपर था। सुशासन, शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, आधारभूत संरचना के विकास में उनके योगदान को देश हमेशा याद रखेगा।उच्च शिक्षा नोडल एवं प्राचार्य विजय सिंह पथिक कैराना ने सभी छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
भाषण प्रतियोगिता में गिनीशा ने प्रथम, संध्या चौहान ने द्वितीय एवं समीर ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया । एकल काव्य पाठ के विजेता तनु श्री धीमान , प्रिंसी सैनी एवं वंशिका को क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। निबंध प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार शगुन, द्वितीय अदीबा एवं तृतीय नईमा ने प्राप्त किया।
 जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती ऐश्वर्या जायसवाल ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए छात्र छात्राओं को उच्च पदों पर पहुंचने के लिए प्रेरित किया एवं अटल जी के व्यक्तित्व की चर्चा भी की। प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री प्रेमचंद जी ने माननीय मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी के निर्देश पर अटल जी पर आधारित जनपद स्तरीय कार्यक्रमों की रिपोर्ट का वाचन किया।कार्यक्रमों कार्यक्रम के संचालक श्री अमित मलिक ने राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम के स्थगन की औपचारिक घोषणा की।समारोह में डॉक्टर राम कुमार सहित सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं, एवं शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। समारोह में मोनू एवं असलम का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Post a Comment

0 Comments