कैराना । नगर के मौहल्ला आल खुर्द स्थित सरकारी ट्यूबवेल के निकट आबिद अल्वी के निवास स्थान पर पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन आयोग की एक बैठक हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व पालिकाध्यक्ष राशिद अली तथा भावि चेयरमैन चैयरमेन प्रत्याशी मोहम्मद सालिम एडवोकेट ने पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन आयोग की जानकारी देते हुए कहा है कि आबिद अल्वी को जनपद शामली का सदस्य बनाया गया है जिसकी हम लोग सरहाना करते हैं आबिद अल्वी के साथ हम लोग सहयोग के लिए हर समय खड़े रहेंगे जहां तक समाज की सेवा का सवाल है हम लोग संपूर्णतः भाग लेने के लिए सक्षम रहेंगे। मोहम्मद सालिम एडवोकेट ने भी पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन आयोग के पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए कहा है कि जिन्होंने हमारे नगर कर्मठ जुझारू आबिद अल्वी को एक अहम जिम्मेदारी सौंपी हैं हम उन पदाधिकारी का धन्यवाद व्यक्त करते हैं। वही दूसरी ओर आबिद अल्वी को सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा गणमान्य लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया और बधाई दी। इस अवसर पर वरीस अहमद, इनाम अल्वी ,कोसर अली, रोहताश ,नवीन कुमार, हाजी राशा लियाकत, अली, गुलज़ार अल्वी, हामिद अली ,जावेद अल्वी आदि काफी लोग मौजूद रहे।

0 Comments