कैराना। बांग्लादेश में हुई हिंसक घटनाओं को लेकर चिंता व्यक्त की गई है। शुक्रवार को मजदूर बेरोजगार एकता मंच के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी (एसडीएम) निधि भारद्वाज को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई।
ज्ञापन के माध्यम से मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में हो रही हिंसा की घटनाएं गंभीर चिंता का विषय हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इन घटनाओं का प्रभाव भारत की शांति व्यवस्था पर नहीं पड़ना चाहिए।

0 Comments