नगर देवी मंदिर तालाब का होगा सौंदर्यकरण, सुरेश राणा पूर्व मंत्री शासन से मिली मंजूरी



कैराना । देवी मंदिर तालाब सौंदर्यकरण हेतू सुरेश राणा जी का प्रस्ताव शासन से मंजूर।
  कस्बा कैराना में मराठा कालीन देवी मंदिर व बाबा बनखंडी महादेव मंदिर स्थित है जिसमें विकास कार्य सौंदर्यकरण, सत्संग हाल, प्रकाश व्यवस्था शौचालय आदि कार्य कराने के लिए पिछले काफी समय से मांग चली आ रही थी उसी परिपेक्ष में पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा जी ने एक प्रस्ताव बनाकर उत्तर प्रदेश सरकार को भेजा था जिसमें सरकार ने अपनी स्वीकृति प्रदान करते हुए विकास कार्य कराने के लिए टीम को भेजा था l गत बुधवार को पर्यटन विभाग की लखनऊ से ओर सहारनपुर से एक टीम सौरव कुमार जे ई ओर कुणाल वर्मा के नेतृत्व में देवी मंदिर तालाब पर पहुंची और मंदिर समिति से संपर्क कर निरीक्षण किया गया l इस दौरान मंदिर समिति के पदाधिकारी ओर नरेंद्र सिंघल अशोक अग्रवाल सुभाष सिंघल पदम् अभिषेक गोयल वरिष्ठ भाजपा नेता दामोदर सैनी आशु गर्ग सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट सभासद पति सागर गर्ग शक्ति सिंघल संजू वर्मा यश अग्रवाल आदि मौजूद रहे l साथ ही सभी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा जी ओर माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का आभार व्यक्त किया l वहीं नगर वासियों ने उत्तर प्रदेश सरकार का धन्यवाद व्यक्त किया है।

Post a Comment

0 Comments