जानलेवा हमला करने के दो आरोपित गिरफ्तार.



 क्षेत्र के गांव खानपुर में दो माह पूर्व युवक पर जानलेवा हमले के दो आरोपितो को बाबरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है जबकि उक्त मामले के दो आरोपित पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिए गए थे.
सचिन पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी ग्राम खानपुर द्वारा दो माह पूर्व थाना बाबरी पर तहरीर देते हुए अपने भाई राजू चौधरी के खेत पर जाते समय गांव के प्रमोद पुत्र भंवर सिंह उर्फ भोरी, रोहित, कुलदीप आदि के द्वारा लाठी डंडो से मारपीट व धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया था, हमले के दौरान राजू गंभीर रुप से घायल हो गया था। उक्त घटना के सम्बन्ध में सचिन पुत्र धर्मवीर निवासी खानपुर द्वारा थाना बाबरी पर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया था ।
  बाबरी पुलिस द्वारा थाना जानलेवा हमला करने के फरार दो अभियुक्तों लवी उर्फ़ शुभम पुत्र बालेन्द्र व कुलदीप पुत्र प्रमोद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उक्त मामले के दो आरोपित प्रमोद पुत्र भंवर सिंह उर्फ भौरी व देवेन्द्र पुत्र टीकाराम निवासी ग्राम खानपुर पहले ही जेल जा चुके है।

Post a Comment

0 Comments