शामली। मंगलवार की देर शाम सड़क हादसे में बाबरी निवासी बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल हो गए थे, मेरठ के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों युवकों की मौत हो गई। बुधवार की शाम को दिनों युवकों का गांव में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया है।
मौत की सूचना पर स्वजनों में कोहराम मच गया।
गांव बाबरी निवासी दो युवक आदित्य पुत्र राजेंद्र 19 वर्ष व अन्नु पुत्र रिशिपाल 21वर्ष मंगलवार को मेरठ में अपने मामा के यहां किसी काम से गए थे। शाम को दोनों युवक बाइक द्वारा वापस आते हुए खतौली के पास बाइक से टक्कर हो गई, टक्कर लगने से दोनों युवक नीचे गिर गए तथा पीछे से आ रही रोडवेज बस की चपेट में आने से दोनों ही गंभीर घायल रूप से हो गए,सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल युवकों को एंबुलेंस से मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई, युवकों की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि दोनों युवक एक ही परिवार के थे, दोनों ही युवक बहादराबाद में किसी कंपनी में नौकरी करते थे। दोनों के पिता कृषि मजदूरी का कार्य करते हैं मृतक आदित्य दो भाई हैं जिनमें आदित्य बड़ा था छोटा भाई अभी पढ़ाई कर रहा है। मृतक अन्नु चार भाई बहनों में सबसे छोटा था बड़े तीनों भाई बहनों की शादी हो चुकी है दोनों युवक अभी कुंवारे थे।
0 Comments