कैराना। गांव तीतरवाडा में कुछ लोगो ने घर में घुसकर लाठी-डंडों, सरियों तथा चाकू से हमला बोल दिया। आरोपियों के हमले में बुजुर्ग महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। हमले में घायल महिला को गम्भीर हालत के चलते मेरठ के लिए रेफर किया गया है। पीड़ित पक्ष ने पिता-पुत्रों समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।
क्षेत्र के गांव तीतरवाडा निवासी सोमपाल ने कोतवाली पुलिस को शिकायती-पत्र दिया है। बताया कि विगत मंगलवार रात्रि करीब साढ़े दस बजे गांव के ही मोहित नामक युवक ने घर के बाहर आकर उसे आवाज लगाई तथा अपनी बाइक देने को कहा। वह बाइक देने के लिए घर से बाहर आ गया। इसी दौरान वहां पर लाठी-डंडों, सरियों व चाकू से लैस होकर खड़े पंकज, जश्वीर, मनीष, मोहित, संदीप व राजू ने उसके साथ में गाली-गलौच शुरू कर दी। आरोप है कि इसके बाद आरोपी उसके घर में घुस आए तथा घर के अंदर मौजूद परिवार के सदस्यों पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने घर में मौजूद उसकी भाभी शर्मिष्ठा व माँ महेन्द्री पर लाठी-डंडों व सरियों से प्रहार किए तथा उसके ऊपर चाकू से वार किया। आरोपियों के हमले में उसकी भाभी शर्मिष्ठा का सिर फट गया और वह गम्भीर रूप से घायल हो गई। जबकि उसे तथा उसकी माँ महेन्द्री को भी काफी चोट पहुंची है। मामले की सूचना डायल-112 पर दी गई, जिस पर क्षेत्र में तैनात पुलिस रिस्पॉन्स व्हीकल(पीआरवी) पर कार्यरत पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने हमले में घायल हुए लोगो को उपचार के लिए कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने गम्भीर रूप से घायल शर्मिष्ठा को उपचार हेतु हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। शर्मिष्ठा का मेरठ के अस्पताल में उपचार चल रहा है। जहां पर उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है। पीड़ित ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री का कहना है कि तहरीर प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है।
------------------
0 Comments