भाकियू के कैराना ब्लॉक उपाध्यक्ष बने मजहर खान



कैराना। भारतीय किसान यूनियन(टिकैत) की स्थानीय इकाई द्वारा ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है। संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष इंतज़ार अली ने मजहर खान को कैराना ब्लॉक उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। यह जिम्मेदारी उनके कार्य और संगठन के प्रति समर्पण को देखते हुए उन्हें सौंपी गई है। ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि आशा है कि मजहर खान किसान नेता स्वर्गीय महेंद्र सिंह टिकैत के सिद्धांतों व विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने में अहम योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि किसानों के अधिकारों की लड़ाई में उनका जुड़ाव संगठन को और मजबूती प्रदान करेगा। उन्होंने नवनियुक्त ब्लॉक उपाध्यक्ष को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान संगठन के जिला सचिव गुरदीप चौधरी, कैराना नगराध्यक्ष इनाम चौधरी उर्फ कालू, अनिल गुप्ता, सागर चौहान, विशाल रामड़ा, हनी चौहान, सागर विश्वकर्मा, सुरेश विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments