थाना कोतवाली शामली पुलिस द्वारा गौ-तस्करों से हुई पुलिस मुठभेड़ में आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में 01 गौ तस्कर अभियुक्त घायल/गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से अवैध तमंचा मय कारतूस, 01 जिन्दा गौवंश एवं पशु कटान करने के उपकरण बरामद किया
आज दिनांक 13.09.2025 को थाना कोतवाली शामली पुलिस को थाना क्षेत्रान्तर्गत बलवा बाईपास से सिम्भालका की तरफ जाने वाले रास्ते पर गौ-तस्करो के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई कि कुछ गौ तस्कर 01 गौवंश का वध करने की नियत से खेत में लाये हुए है । सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पर गौ तस्करों द्वारा फायरिंग करने पर आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग पर पुलिस मुठभेड़ के दौरान गौ तस्कर अभियुक्त नावेद पुत्र नसीम निवासी ग्राम खेड़ी करमू थाना कोतवाली शामली जनपद शामली को घायल/गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त नावेद उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 01 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, पशु कटान के उपकरण (01 दांव, 02 छुरे, 01 कुल्हाड़ी, 02 रस्सी ) व 01 रास जिन्दा गौवंश बरामद हुआ है । घायल को उपचार हेतु सीएचसी शामली भेजा गया है । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली शामली पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । घायल अभियुक्त नावेद उपरोक्त के 02 साथी मौके से फरार हो गये है, जिनकी गिरफ्तारी हेतु टीमें लगाई गयी है । शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी ।
0 Comments