जनपद न्यायाधीश इंदर प्रीत सिंह जोश ने राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ किया, 43729464 रुपये का सेटलमेंट।
कैराना। जनपद न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 175619 वादों का निपटारा किया गया। इस दौरान चार करोड़, 37 लाख, 29 हजार व 464 रुपये की धनराशि का सेटलमेंट किया गया।
शनिवार को जनपद न्यायाधीश इंदर प्रीत सिंह जोश द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ कैराना स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में दीप प्रज्वलन करके किया गया, जिसमें समस्त न्यायिक अधिकारीगण तथा बैंक पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की प्रभारी सचिव प्रतिभा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला एवं सत्र न्यायालय द्वारा 04 मामले, प्रधान न्यायाधीश-पारिवारिक न्यायालय द्वारा 48 मामले, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एससी/एसटी एक्ट विशेष)
शामली न्यायालय द्वारा 247 मामले, अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश (पोक्सो) शामली द्वारा 3
मामले, अपर जिला एंव सत्र
5 न्यायाधीश (एफटीसी) द्वारा मामले, मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट शामली न्यायालय द्वारा 349 मामले, अपर मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट कैराना द्वारा 926, सिविल जज सी डि एसीजेएम शामली द्वारा 709, सिविल जज सी डि एसीजेएम कैराना द्वारा 731, सिविल जज जूनियर डिवीजन न्यायायिक मजिस्ट्रेट शामली द्वारा 769, सिविल जज जूनियर डिवीजन (एफटीसी) शामली द्वारा 712, सिविल जज जूनियर डिवीजन
कैराना द्वारा 855, अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन कोर्ट नम्बर 1 कैराना द्वारा 714 मामलों का निस्तारण किया गया। इस प्रकार जनपद शामली स्थित समस्त न्यायालयों के द्वारा 6054 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें कुल 7497385 रुपए का सेटलमेंट किया गया। राजस्व न्यायालयों द्वारा कुल 168830 मामलों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में किया गया, जिसमें 59000 रुपये की धनराशि का सेटलमेंट किया गया। इसके अलावा बैंकों से सम्बन्धित 735 प्री-लिटीगेशन
वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें कुल 36173079 रुपये की धनराशि का सेटलमेंट हुआ। इस प्रकार जनपद न्यायाधीश/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अध्यक्ष शामली इंदर प्रीत सिंह जोश के कुशल मार्गदर्शन में राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान 175619 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें कुल 4,37,29,464 रुपए की राशि का सेटलमेंट हुआ। प्रभारी सचिव आँचल कसाना, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शामली ने राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन पर आभार व्यक्त किया।
लोक अदालत में तीन वैवाहिक दंपतियों का कराया मिलाप
जनपद न्यायाधीश इंदर प्रीत सिंह जोश व प्रधान न्यायाधीश परिवारिक न्यायालय बिजेश शर्मा ने तीन वैवाहिक दंपतियों का पारिवारिक वादों का समझौता कराया। इस दौरान वैवाहिक दंपतियों ने एक दूसरे के गालों में मालाएं पहनाई और खुशी खुशी अपने घरों को रवाना हो गए।
0 Comments