जनपद शामली थाना कैराना पुलिस द्वारा 02 अंतर्राज्यीय शातिर वाहन चोर गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की 11 मोटरसाइकिल व 02 मोटर साईकिलो की नम्बर प्लेट बरामद की है
ज्ञात हो कि थाना कैराना पर विभिन्न तिथियों में मोटर साईकिल चोरी की घटनाओं के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराये गये थे । चोरी की घटनाओं के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक शामली श्री एन0पी0 सिंह द्वारा प्रभारी निरीक्षक कैराना को निर्देशित किया गया था । थाना कैराना पुलिस टीम द्वारा मोटर साईकिल चोरी की घटनाओं के सफल अनावरण हेतु प्रयास किये जा रहे थे ।
इसी क्रम दिनांक 11.09.2025 को थाना कैराना पुलिस द्वारा सूचना पर 02 अंतर्राज्यीय शातिर वाहन चोरो जुनैद उर्फ कालू पुत्र जरीफ निवासी मौहल्ला आलकलां कस्बा व थाना कैराना जनपद शामली आदित्य उर्फ सौरभ पुत्र सूरज निवासी ग्राम लिलौन थाना कोतवाली शामली जनपद शामली को चोरी की 11 मोटरसाइकिल व चोरी की गयी 02 मोटर साईकिल की नम्बर प्लेट सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है
थाना कैराना पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त जुनैद उर्फ कालू व आदित्य उर्फ सौरभ को भूरा मार्ग रजवाहा पटरी से चोरी की 01 मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार किया गया था । गिरफ्तार अभियुक्तगण से विस्तृत पूछताछ करने पर अभियुक्तगण की निशांदेही पर भूरा मार्ग पर बंद पड़ी पटाखा फैक्ट्री से 10 चोरी की मोटर साईकिल व चोरी की गयी 02 मोटर साईकिल की नम्बर प्लेट बरामद की गयी है । अभियुक्तगण नें पूछताछ पर मोटर साईकिलो को दिल्ली, सोनीपत, पानीपत, बागपत आदि से चोरी करना बताया गया है, जिसके सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ एवं जानकारी की जा रही है ।
घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 10,000/- रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है ।*
0 Comments