कैराना पुलिस और गौ-तस्करों के बीच मुठभेड़, एक तस्कर घायल हालत में गिरफ्तार


– अवैध तमंचा, कारतूस, गौवंश अवशेष और पशु कटान के उपकरण बरामद, तीन साथी फरार,
शामली। थाना कैराना पुलिस ने शनिवार को गौ-तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में एक बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान सोनू उर्फ शानू पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी मोहल्ला आलकलां, हरिजन मंदिर के पीछे, कस्बा कैराना के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस, गौवंश अवशेष और पशु कटान के उपकरण बरामद किए हैं।

जानकारी के मुताबिक, 27 सितंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक शामली एन.पी. सिंह के आदेशानुसार, गौ-तस्करी रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा था। अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल पर्यवेक्षण में सूचना मिली कि कैराना क्षेत्र के ग्राम रामडा तिराहे के पास कुछ लोग गौ तस्करी में शामिल हैं। जैसे ही पुलिस ने घेराबंदी की, बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की, जिसमें सोनू उर्फ शानू घायल हो गया और उसे तुरंत सीएचसी शामली भेजा गया।

बरामदगी का विवरण

अभियुक्त सोनू उर्फ शानू के कब्जे से पुलिस ने निम्नलिखित सामान बरामद किया—

01 अवैध तमंचा 315 बोर

02 जिंदा कारतूस और 01 खोखा कारतूस 315 बोर

गौवंश के अवशेष

पशु कटान के उपकरण (02 छुरियां)

एक स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट


फरार अभियुक्तों की तलाश

पुलिस ने बताया कि सोनू के तीन साथी मौके से फरार हो गए हैं। उनकी शीघ्र गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें लगाई गई हैं। पुलिस का कहना है कि सभी फरार अभियुक्तों को जल्द ही हिरासत में लिया जाएगा।

गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

सोनू उर्फ शानू पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें शामिल हैं—

1. मु.अ.सं. 402/2019, धारा 429 भादवि व 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम, थाना कैराना


2. मु.अ.सं. 439/2023, धारा 5/8 गौवध निवारण अधि. व 11 पशु क्रूरता अधिनियम, थाना कैराना


3. मु.अ.सं. 276/2024, धारा 3,11 पशु क्रूरता अधिनियम, थाना कैराना



पुलिस टीम जिसने कार्रवाई की

इस सफल अभियान में शामिल रहे—

प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री, थाना कैराना

उपनिरीक्षक कृष्ण सांगवान, गौरव चौहान, थाना कैराना

हेड कांस्टेबल कपिल देव शर्मा, ललित शर्मा, राहुल, रिंकू भाटी, शहजाद, थाना कैराना

कांस्टेबल शशि मलिक, राहुल, अमित, उधम सिंह, थाना कैराना


पुलिस ने बताया कि मामले में थाना कैराना पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। सभी बरामद सामग्री को प्रमाणित करके आगे की जांच जारी है।

यह मुठभेड़ जिले में गौ-तस्करी और पशु क्रूरता पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई का संकेत है। अधिकारियों का कहना है कि जिले में किसी भी तरह की गौ-तस्करी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इस प्रकार की घटनाओं पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है।

Post a Comment

0 Comments