उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कांधला थाना क्षेत्र स्थित अम्बेहटा गांव में ऑनर किलिंग की एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।एक पिता और उसके नाबालिग पुत्र ने अपनी 17 वर्षीय बहन/पुत्री को किसी युवक से फोन पर बात करने के कारण बंदर भगाने के बहाने छत पर ले जाकर गोली मार दी। मौके पर ही युवती की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। एसपी एनपी सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद किए।
अम्बेहटा गांव निवासी जुल्फान की 17 वर्षीय पुत्री गांव के मदरसे में पढ़ाई करती थी। रविवार को पिता जुल्फान और उसके नाबालिग पुत्र ने युवती को किसी युवक से फोन पर बात करते देख लिया। इससे आक्रोशित होकर उन्होंने युवती को बंदर भगाने के बहाने छत पर ले गए और तमंचे से गोली मार दी। हत्या के बाद शव को कमरे में लाकर रख दिया और तमंचा भी उसके पास ही छोड़ दिया, ताकि मामला आत्महत्या का लगे। लेकिन पुलिस की सतर्कता से पिता-पुत्र का झूठ खुल गया। पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने हत्या, ऑनर किलिंग और अवैध हथियार रखने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया। नाबालिग आरोपी को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पुलिस कार्रवाई और एसपी का निरीक्षण
सूचना मिलते ही कांधला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी एनपी सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया और जांच के निर्देश दिए। एसपी ने बताया, "आज हमें सूचना मिली कि जुल्फान और उसके नाबालिग बेटे ने अपनी नाबालिग बेटी को गोली मारकर हत्या कर दी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार हैं, उनके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुए। पूछताछ जारी है।"
पुलिस ने गांव में शांति बनाए रखने के लिए फोर्स तैनात की है। परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है।
0 Comments