झिंझाना पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़ 1 जिलाबदर गोली लगने से घायल/गिरफ्तार,


शामली मंगलवार देर रात्रि में थाना झिंझाना पुलिस द्वारा झिंझाना से ऊन रोड टाईल फैक्ट्री के पास चैकिंग के दौरान मोटर साईकिल सवार 03 बदमाशों को रोकने पर बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गयी । थाना झिंझाना पुलिस द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ फायरिंग में पुलिस कार्यवाही के दौरान 01 अभियुक्त चमन पुत्र रामचन्द्र निवासी डेरा थानू ग्राम सींगरा थाना झिंझाना जनपद शामली को घायल/गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से एक तमन्चा 315 बोर, एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस 315 बोर एवं एक मोटरसाईकिल स्पलेन्डर बिना नम्बर प्लेट बरामद हुई है। फरार दो बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु कांबिग की जा रही है । घायल अभियुक्त चमन उपरोक्त को उपचार हेतु सीएचसी ऊन में भर्ती कराया गया है । 
 थाना झिंझाना जनपद शामली ।
क्षेत्राधिकारी कैराना द्वारा जानकारी देते हुए बताया झिंझाना क्षेत्र निवासी चमन पुत्र रामचन्द्र निवासी डेरा थानू ग्राम सींगरा को झिंझाना पुलिस द्वारा मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हुआ है जिसको उपचार हेतु chc झिंझाना भर्ती कराया गया है। पकड़े गए बदमाश पर आधा दर्जन मुकदमे पहले से दर्ज है। अभियुक्त के दो अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठा कर भगाने में कामयाब हुए हे जिनको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments