हरियाणा के किसान को चाकुओं से गोदा, मारी गोली, मौत



कैराना। गांव मामौर के जंगल में हरियाणा के किसान की चाकुओं से गोदने के बाद गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। हमलावरों ने किसान को बचाने आये ग्रामीण व उसके पुत्र को भी चाकू से प्रहार करके घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलने और एसपी शामली रामसेवक गौतम व एएसपी संतोष कुमार सिंह ने फॉरेंसिक टीम व पुलिस फोर्स के साथ में मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया। वहीं, मृतक के पुत्र ने दो नामजद समेत चार लोगों के विरुद्ध घटना का मुकदमा दर्ज कराया है।
हरियाणा राज्य के जनपद पानीपत के सनौली थानाक्षेत्र के गांव कुराड़ निवासी देवेंद्र(45) पुत्र ईश्वर ने कैराना क्षेत्र के गांव मामौर के जंगल में करीब 50 बीघा जमीन ले रखी है। इसके अलावा, उसने 90 बीघा भूमि ठेके पर ले रखी थी, जिसमें वह कृषि कार्य किया करता था। सोमवार प्रातः करीब साढ़े नौ बजे किसान देवेन्द्र गांव मामौर निवासी इस्लाम व उसके बेटे शहजाद के साथ में बाइक पर सवार होकर अपने खेत पर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में खेत से कुछ पहले ही कुछ लोगो ने उन्हें रोककर हमला बोल दिया। हमलावरों ने देवेंद्र पर चाकू से प्रहार करने के बाद उसके सिर में गोली मार दी। बीच-बचाव करने आये इस्लाम व उसके पुत्र शहजाद पर भी चाकू से हमला किया गया। घटना को अंजाम देने के पश्चात आरोपी मौके से फरार हो गए। मामले की जानकारी होने पर घायल इस्लाम के परिजन मौके पर पहुंचे तथा तीनों घायलों को उपचार के लिए पानीपत के अस्पताल में ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने गम्भीर रूप से घायल देवेंद्र को मृत घोषित कर दिया। किसान की हत्या की सूचना पर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। एसपी शामली रामसेवक गौतम, एएसपी संतोष कुमार सिंह व सीओ सिटी अमरदीप मौर्य पुलिस फोर्स के साथ में आनन-फानन में मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों से घटना की जानकारी हासिल की। प्रभारी प्रमोद बैंसला के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटना से जुड़े साक्ष्य एकत्र किए। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान दो हमलावर भी घायल हुए है। वहीं, मृतक के पुत्र रोहित ने शोबान व नदीम निवासीगण ग्राम मामौर तथा दो अज्ञात के विरुद्ध कोतवाली कैराना पर घटना का अभियोग पंजीकृत कराया है। उधर, एएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया मृतक व हत्यारोपियों के बीच दो वर्ष पूर्व गाड़ी को लेकर विवाद होने की बात सामने आ रही है। कुछ समय पहले भी दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था। घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रत्येक बिंदु पर मामले की गहन जांच करके अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।


Post a Comment

0 Comments