जुमे की नमाज हुई शांतिपूर्ण, मांगी दुआ



 कैराना : क्षेत्र में पवित्र रमजान के पहले जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। इस अवसर पर अकीदतमंदों ने अमन चैन, प्रेम भाईचारा और आपसी सौहार्द की विशेष दुआएं मांगी। सीओ व कोतवाल ने भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।


 पवित्र रमजान के पहले जुमे की नमाज के दृष्टिगत नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित मस्जिदों में विशेष तैयारियां सुबह से ही शुरू हो गई थी। मस्जिदों में अकीदत के साथ जुमे की नमाज अदा की गई। इसके पश्चात अकीदतमंदों ने अमन चैन, प्रेम भाईचारा, आपसी सौहार्द व खुशहाली के लिए विशेष दुआएं मांगी। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जामा मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों के आसपास पुलिस तैनात रही। पुलिस ने मस्जिदों के बाहर सड़कों पर लोगों को नमाज अदा नहीं होने दी। सीओ श्याम सिंह भी नगर में भ्रमण पर पहुंचे। उन्होंने धर्मस्थलों के आसपास सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Post a Comment

0 Comments