भाकियू संग्राम राष्ट्रीय अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत



कैराना: क्षेत्र के गांव जहांनपुरा में भाकियू संग्राम के राष्ट्रीय अध्यक्ष राव मुशर्रफ अली का ग्राम वासियों ने फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर भाकियू संग्राम के जिला पदाधिकारियो की नियुक्ति की गई वही किसानों के हक-अधिकार को लेकर चर्चा की गई। 

बुधवार । क्षेत्र के गांव जहानपुरा में भारतीय किसान यूनियन संग्राम के तत्वाधान में गांव मे स्थित चौपाल मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ।भाकियू संग्राम के राष्ट्रीय अध्यक्ष राव मुशर्रफ अली अपने काफिले का साथ पहुंचे जहां पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ पहुंचे कार्यकर्ताओ का ग्राम वासियों ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर भाकियू संग्राम के राष्ट्रीय अध्यक्ष का फूल मालाओं से स्वागत किया गया वहीं सभा का आयोजन करते हुए किसानों मजदूरो के हक व समस्याओ को लेकर चर्चा की गई। यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि किसानों मजदूरो व्यापारियो के साथ हो रहे उत्पीड़न को किसी भी सूरत मे बर्दाश्त नही किया जायेगा संगठन निरंतर किसानो की आवाज को मजबूती के साथ उठाता रहेगा वही किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर गांव जहानपुरा से शाहनजर चौधरी को शामली युवा जिलाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया वही वाजिद अली को युवा जिला मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है । कार्यकर्ताओ द्वारा कार्यक्रम मे पहुंचे सभी पदाधिकारियो का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया वही भाकियू संग्राम संगठन से जुड़कर किसानों के हक एंव अधिकार की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया । इस अवसर पर वकील सैफी राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा डॉ आसिफ़ चौहान जिला अध्यक्ष सहारनपुर लुकमान चौहान जिला युवा अध्यक्ष सहारनपुर कारी आस मोहम्मद राष्ट्रीय महासचिव किसान मोर्चा सरफराज खान सरफराज खान नगर अध्यक्ष तीतरों अशफाक अंसारी नगर प्रभारी तितरो शायर नवाजिश खान मुसययब जिला उपाध्यक्ष सहारनपुर खाली चौधरी ग्राम अध्यक्ष बेगी भूरा कार्यकर्ता फारूक मलिक ग़ालिब कमांडो राव हारून अनीश कुरैशी नगर उपाध्यक्ष काजी शान जिला महासचिव आदि कार्यकर्ता एंव ग्रामीण मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments