भाकियू नेता अब्बास प्रमुख के बेटे ने पास की नीट परीक्षा


कैराना। भारतीय किसान यूनियन(टिकैत) के पश्चिमी उत्तर-प्रदेश महासचिव एवं गांव भूरा निवासी अब्बास प्रमुख के बेटे अनस चौधरी ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट(नीट)-2025 की परीक्षा पास करके गांव व परिवार का नाम रोशन किया है। बेटे की सफलता से परिवार में हर्ष का माहौल व्याप्त है। 
क्षेत्र के गांव भूरा निवासी अब्बास प्रमुख के पुत्र अनस चौधरी ने नीट-2025 की परीक्षा पास की है। अनस ने ऑल इंडिया स्तर पर 8294वीं रैंक हासिल की है, जबकि ओबीसी(नॉन-क्रीमीलेयर) कैटेगरी की केंद्रीय सूची में उन्हें 3416वीं रैंक प्राप्त हुई है। 25 वर्षीय अनस ने अपनी सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम, धैर्य, संयम, गुरुजनों एवं माता-पिता के आशीर्वाद व मार्गदर्शन को दिया है। अनस ने करीब तीन वर्ष तक एजुकेशन हब के नाम से मशहूर राजस्थान के कोटा में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी की है। विगत मई माह में देशभर के विभिन्न केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गई थी। अनस की सफलता पर परिवार गदगद है। उन्हें शुभकामनाएं ज्ञापित करने वालों का तांता लगा हुआ है।

Post a Comment

0 Comments