कैराना। क्षेत्र के गांव तीतरवाड़ा निवासी कलसीफ बाइक फिसलने से घायल हो गया। इस दौरान राहगीरों ने घायल को सीएससी कैराना पर भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने घायल युवक को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
बताया गया कि कलसीफ निवासी तित्तरवाड़ा बाइक पर सवार होकर गांव रामडा से अपने गांव जा रहा था। जैसे ही वह तित्तरवाड़ा चुंग्गी पर पहुचा तो उसकी बाइक अचानक फिसल गई, जिस कारण वह घायल हो गया। इस दौरान राहगीरों की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। जहाँ पर डॉक्टरों द्वारा घायल का इलाज किया गया। वहीं डॉक्टर ने घायल को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।
0 Comments