कैराना : भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुफ्ती वहाब कासमी का गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
रविवार को कंडेला मंडल के गांव अलीपुर में पूर्व प्रधान एवं जिला महामंत्री फरमान अली के आवास पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुफ्ती वहाब कासमी पहुँचे। वहां मौजूद दर्जनों पदाधिकारियों व ग्रामीणों ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का फूलमाला पहनकर स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में गरीबों को मुफ्त राशन व आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास व किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं का लाभ घर घर तक पहुँचाया गया है।उन्होंने सभी को आगमी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी को पुनः विजयी बनाने का आव्हान किया। इस दौरान कंडेला मंडल अध्यक्ष फारुख चौधरी, मंडल महामंत्री तालिब चौधरी ,शराफत खान आदि कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहें।
0 Comments