कैराना : जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महासचिव ने अधिवक्ताओं संग बैठक कर सामुहिक निर्णय लेते हुए पांच दिन के अवकाश की घोषणा की है। न्यायिक अधिकारियों से अवकाश के दौरान विपरीत आदेश व अधिवक्ताओं के विरुद्ध कोई दंडात्मक कार्रवाई न करने का आग्रह किया गया है।
सोमवार को बार एसोसिएशन के महासचिव आलोक चौहान ने बताया कि अधिवक्ताओं की मांग के चलते जून माह में न्याययिक अधिकारीगण व कर्मचारीगण को दस दिन के अवकाश की सुविधा उच्च न्यायालय द्वारा प्रदत्त है। जबकि अधिवक्तागण इस सुविधा से वंचित है। गत शुक्रवार को जिला बार एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक इस विषय पर आयोजित की गई थी। जिसमें सामुहिक निर्णय लेते हुए 13 जून से 17 जून तक अधिवक्ता अवकाश रखते हुए न्यायालयों में उपस्थित नहीं होंगे।
----
0 Comments