कैराना : ईद उल अजहा एवं कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह ने धर्म गुरुओं एवं क्षेत्र के संभ्रांत लोगों की बैठक कर आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की गयी।
सोमवार को कोतवाली परिसर में नगर एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ आगमी कांवड़ मेला व ईद उल अजहा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। कोतवाली प्रभारी ने ईद उल अजहा पर खुले में कुर्बानी नहीं करने एवं साफ सफाई का विशेष सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान मीट की दुकानें भी बंद रहेगी। पूर्व की भांति इस बार भी आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की गई। इस मौके पर एडवोकेट एवं सभसाद शगुन मित्तल, समाजसेवी मोहन लाल आर्य सहित सभसाद एवं अन्य जिम्मेदार लोग उपस्थित रहें।
---
0 Comments