सरकारी नाले से अवैध कब्जा हटवाने की मांग

कैराना। गांव चढ़ाव के लोगो ने एसडीएम को शिकायती-पत्र देकर गंदे पानी की निकासी के लिए बनाए गए सरकारी नाले के ऊपर से अवैध कब्जा हटवाने की मांग की है।
मंगलवार को कांधला खंड विकास क्षेत्र के गांव चढ़ाव निवासी कलीराम, पलटूराम, मदनपाल, कर्मवीर व आशीष एसडीएम कैराना निकिता शर्मा के कार्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने एसडीएम को एक शिकायती-पत्र दिया, जिसमें बताया कि गांव के गंदे पानी की निकासी के लिए एक सरकारी नाला बनवाया गया है। उक्त नाले पर गांव के ही एक दबंग व्यक्ति ने अवैध कब्जा करके पक्का निर्माण कर रखा है, जिससे गंदे पानी की निकासी बाधित हो रही है। ग्रामीणों ने नाले से अवैध कब्जा हटवाने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments