कैराना। बेसिक शिक्षा विभाग एवं एजुकेशन फाउंडेशन के सहयोग से छात्र-छात्राओं के बौद्धिक एवं शारीरिक विकास हेतु क्षेत्र के गांव बुच्चाखेड़ी में स्थित कन्या जूनियर हाईस्कूल में चल रहे चार दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का धूमधाम से समापन हो गया। शिविर में पहुंचे छात्र-छात्राओं को आर्ट क्राफ्ट, शिक्षण कार्य एवं गणित से सम्बंधित जानकारी प्रदान की गई। इसके अलावा शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग क्रियाएं कराई गई। शिविर के अंतिम दिन खंड शिक्षा अधिकारी सचिन रानी विद्यालय में पहुंची तथा चार दिवसीय शिविर में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश पर सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के बहुमुखी विकास के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। उन्होंने चार दिवसीय शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अभिभावकों द्वारा दिये गए सहयोग के लिए भी आभार प्रकट किया। चार दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर में कन्या जूनियर हाईस्कूल के अलावा गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर-1, प्राथमिक विद्यालय नंबर-2 व उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान शिक्षा संघ के ब्लॉक अध्यक्ष गुलाब सिंह, शिक्षक संकुल प्रभारी हारून चौहान, प्रधानाध्यापक बृजेश कुमार, प्रेम सिंह व समस्त स्कूलों का स्टाफ मौजूद रहा।
सचित्र...
0 Comments