सम्पूर्ण समाधान दिवस में आईं 34 शिकायत, चार निस्तारित


कैराना : एडीएम की अध्यक्षता में तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 34 शिकायतें आईं। इनमें चार का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।

   शनिवार को तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान एडीएम संतोष सिंह ने फरियादियों की समस्याओं को सुना। इस अवसर पर श्मशान, कब्रिस्तान व सरकारी मार्गो की भूमि पर अवैध कब्जे सहित कांधला क्षेत्र के गांव गंगेरू निवासी दर्जनों लोगों ने भूमाफियाओं पर शौचालय व तालाब की भूमि कब्जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।शिकायती पत्र में कहा गया है कि खसरा नंबर 1406 शौचालय व 1407 में तालाब की भूमि दर्ज है, जिस पर भूमाफियाओं ने अवैध कब्जा जमा लिया है। साथ ही जेसीबी मशीन से भूमि पर मिट्टी डालकर रास्ता भी बना लिया है। ग्रामीणों ने सरकारी भूमि को कब्जामुक्त कराते हुए भूमाफियाओं पर कार्रवाई की मांग की है। शिकायती पत्र वेदपाल,रमेश, मंगल मदन सहित दर्जनभर ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त है। वही गांव इस्सोपुर खुरगान के ग्रामीणों ने पत्र सौप कर बताया कि गांव में लोगों ने सड़क पर अतिक्रमण कर रखा है। जिस कारण मार्ग से गुजरने में राहगीरों को कठनाइयों का सामना करना पड़ता है। वही नाले पर सलेफ डाल रखें है। जिन्हें हटवाने की अति आवश्यकता है। भाजपा जिला महामंत्री अनुसूचित मोर्चा दीपक कुमार चंद्रा ने नगर के अलीपुर मार्ग से गन्ने से लदे अवरलोड ट्रकों के गुजरने से वार्ड नंम्बर 6 मोहल्ला आलकला के लोगों को परेशानियों का सामान करना पड़ता है जिन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई। वही मार्ग से हाइटेंशन लाइन को भी हटवाने की मांग की गई। विभिन्न मामलों से संबंधित कुल 34 शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए, जिनमें से मौके पर चार का निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायती पत्रों को संबंधित विभागों को प्रेषित कर उनके यथाशीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। अधिकारियों ने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान एसडीएम शिवप्रकाश यादव, सीओ अमरदीप कुमार मौर्य, नायब तहसीलदार गौरव सांगवान आदि मौजूद रहे।
-----

Post a Comment

0 Comments