रीता चौहान
कैराना। प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ में विभागीय निर्देशानुसार सहायक अध्यापिका रीता चौहान ने बच्चों को संचारी रोग के विषय मे जानकारी देते हुए बताया की संचारी रोग वे रोग होते हैं जो संक्रमण से एक व्यक्ति से दूसरे में फैलते हैं। इनमें मलेरिया, टायफाइड, चेचक, इन्फ्लूएंजा, डेंगू और डायरिया आदि शामिल हैं । ऐसे रोग जो एक रोगग्रस्त व्यक्ति से दूसरे स्वस्थ व्यक्ति में दूषित भोजन, जल या संपर्क या कीटनाशकों, जानवरों आदि के कारण फैलते हैं । ऐसा तब होता है जब संक्रमण युक्त व्यक्ति खांसते या छींकते हैं। यह संक्रमण युक्त व्यक्तियों के शारीरिक द्रवों से संपर्क होने से भी फैलता है जैसे नाक का पानी गिरना। जीवाणु संक्रमण के आरंभ से 7 से 17 दिनों के बाद इसके लक्षण विकसित हो पाते हैं । संचारी रोगों से बचने के लिए शौच जाने के बाद और खाना खाने से पहले साबुन से हाथ अवश्य धोएं । अपनी व्यक्तिगत सफाई के साथ साथ अपने घरो के आस पास साफ़ सफाई रखें । शुद्ध पानी व ताजे एवं स्वच्छ भोजन का उपयोग करें । मच्छर जनित रोगों जैसे डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए मच्छर दानी का प्रयोग करें घरो के आस पास पानी का भराव न होने दें । समय समय पर फ्रिज व कूलर आदि की साप्ताहिक सफाई जरूरी है । ध्यान रहे जान है तो जहान है । सभी बच्चों तथा स्टाफ को संचारी रोगों की रोकथाम मे सहयोग करने की शपथ भी दिलाई गयी ।
0 Comments