कैराना : डीएम के निर्देश पर एसडीएम ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पंजीठ का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय की व्यवस्थाओं को परखा। हालांकि उन्हें सब कुछ ठीक ठाक मिला। उन्होंने शिक्षिकाओं को भविष्य में शिकायत मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी भी मौजूद रही।
गत 24 मार्च की रात्रि कस्तूरबा गांधी विद्यालय की कक्षा सात की छात्रा आरजू व अनम व कक्षा छह की छात्रा हिफजा सहित तीनों छात्रा संदिग्ध परिस्थिति में बेहोश हो गई थी। तीनों छात्राओं को स्टाफ द्वारा सीएचसी में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद उन्हें उपचार देकर डिचार्ज कर दिया गया था। छात्राओं के स्वजनों ने आरोप लागये थे। शनिवार को मामले पर डीएम रविंद्र सिंह ने संज्ञान लेकर एसडीएम शिवप्रकाश यादव को जांच करने के निर्देश दिए। एसडीएम शिवप्रकाश यादव ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थिति पंजिका, विद्यालय की साफ-सफाई व्यवस्था व रसोईघर में बन रहे खाने की गुणवत्ता को परखा। वही छात्राओं से बातचीत कर रहने खाने व पढ़ाई की व्यवस्था की जानकारी जुटाई।छात्राओं से पढ़ाई को लेकर भी प्रश्न पूछे। छात्राओं ने संतोषजनक जवाब दिए। इसके बाद छात्राओं के आवासों की व्यवस्था को भी देखा। इसके अलावा विद्यालय में पेयजल, भवन व्यवस्था, के साथ कंप्यूटर लैब व पुस्तकालय आदि सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलीं। इस दौरान एसडीएम ने शिक्षिकाओं सहित समस्त स्टाफ को लापहरवाही करने एवं शिकायत मिलने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी सचिन रानी मौजूद रही।
----
0 Comments