- कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में तैनात पीड़ित महिला टीचर्स ने भीम आर्मी ने कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली में दी तहरीर
कैराना। महिला टीचर्स ने युवक पर स्कूल में घुसकर अश्लील फब्तियां कसने विरोध करने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने व जान से जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए भीम आर्मी कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
बुधवार को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में तैनात शिक्षिका संजू कुमारी ने भीम आर्मी कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली पहुंचकर युवक के खिलाफ तहरीर देते हुए बताया कि क्षेत्र के गांव जगनपुर निवासी एक युवक उस पर बुरी नजर रखता है और आश्लीत कमेंट करता रहता है। साथ ही जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग करता है। आरोप है की विरोध करने पर दबंग युवक फर्जी मुकदमे में फंसाने व नौकरी छुड़वाने की धमकी भी देता है,जबकि उसके बच्चे भी इसी विद्यालय में पढ़ रहे हैं,जिस कारण वह किसी भी समय विद्यालय आ पहुंचता है। घटना के संबंध में प्रधानाचार्य को भी अवगत कराया गया है,लेकिन कोई कार्रवाई अमल में नही लाई गई है। जिससे उसका मानसिक उत्पीड़न हो रहा है। पीड़िता ने कोई भी अप्रिय घटना घटित होने की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की है।
0 Comments