कैराना : तहसील मुख्यालय पर एसडीएम ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों संग ब्लाक स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। राशनकार्डों के सत्यापन में लापरवाही बरतने पर बीडीओ कैराना व कांधला को कारण बताओ नोटिस किया जारी।
बुधवार को एसडीएम शिवप्रकाश यादव ने तहसील मुख्यालय पर पूर्ति निरीक्षक, खंड शिक्षा अधिकारी,सीएचसी कांधला प्रभारी, सीडीपीओ कैराना व कांधला संग बैठक कर विभागीय कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीएम ने ब्लाक स्तरीय सतर्कता समिति की समीक्षा कर ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में अंत्योदय और पात्र गृहस्थी राशन कार्डों की समीक्षा की गई। इस दौरान बैठक में बीडीओ कैराना व कांधला अनुपस्थिति रहें। एसडीएम ने बीडीओ कैराना व कांधला द्वारा राशन कार्डों के सत्यापन में रुचि न लेने के कारण कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वही पूर्ति निरीक्षक दीपा वर्मा को फटकार लगाते हुए कहा कि गर्भवती और धात्री लाभार्थी महिलाओं को राशन डीलरों द्वारा समय से राशन नहीं दिए जाने पर इसकी जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। वही प्राथमिकता के आधार पर नए राशन कार्ड बनवाने पर जोर दिया। इस दौरान पूर्ति निरीक्षक दीपा वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी सचिन रानी व सिडीपीओ सुदेश भारती आदि मौजूद रहें।
----
0 Comments