पुलिस ने एक वारंटी आरोपी को किया गिरफतार।


सलीम फ़ारुकी कैराना।


 कैराना । कोतवाली पर तैनात एस आई अमरदीप ने 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शामली आदेशानुसार चलाए जा रहे वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के निकट पर्यवेक्षण में थाना कैराना पुलिस द्वारा तलाश, पतारसी-सुरागरसी की कार्यवाही करते हुए मु0अ0सं0 225/22 धारा- 379 भादवि व वाद संख्या 10040/22 सम्बन्धित मा0 न्यायालय.अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कैराना जनपद शामली से सम्बंधित वारटी 1 नफऱ अभियुक्त को गिरफ्तार किया बाद में पुलिस ने आरोपी बिल्लू पुत्र साहब सिंह
का चालान कर दिया।

Post a Comment

0 Comments