महिलाओं के लिए फ्री सिलाई ट्रेनिंग सेन्टर का फीता काटकर शुभारंभ करते हुए एसआई राहुल कादियान और मौलाना मौहम्मद ताहिर साहब शाही इमाम जामा मस्जिद कैराना इस अवसर पर मौजूद रहे
कैराना जामा मस्जिद के पास वसीम छोले भटूरे वालों के सामने रहबर फाउंडेशन, केयर फाॅर आल ट्रस्ट, व खिदमत ए अवाम समिति कैराना के सौजन्य से फ्री सिलाई ट्रेनिंग सेन्टर चालू किया गया
जिसका उद्घाटन एसआई राहुल कादियान और मौलाना मौहम्मद ताहिर के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया
खिदमत ए अवाम समिति के अध्यक्ष खलील फरीदी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सिलाई ट्रेनिंग सेन्टर मे अच्छी लेडीज ट्रेनर के द्वारा महिलाओं को डिप्लोमा कराया जायेगा जो कि कैराना की बहन बेटियों के लिए निशुल्क रहेगा जिससे अपने कस्बा कैराना की बहन बेटियाँ सिलाई सीखकर अपना रोजगार स्वयं कर सके
इस मौके पर खिदमत ए अवाम समिति के अध्यक्ष खलील फरीदी, उपाध्यक्ष कलीम सिद्दीकी, महासचिव अहसान सैफी, कोषाध्यक्ष ताजीम अहमद, सचिव अफसरुन अहमद, मौहम्मद शाहनवाज राशिद पेंटर जावेद फरीदी, आरिफ होटल वाले, आदि मौजूद रहें
0 Comments