कैराना। तहसील मुख्यालय पर पहुंचे सांख्यिकी विभाग के अधिकारियों द्वारा गेंहू की फसल के लिए क्रॉप कटिंग का प्रशिक्षण दिया दिया। इस दौरान तहसील क्षेत्र में तैनात राजस्व निरीक्षक, लेखपाल एवं राजस्व कर्मी उपस्थित रहे।
शुक्रवार को तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार कक्ष में गेंहू की फसल हेतु एक दिवसीय क्रॉप कटिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें तहसील क्षेत्र में तैनात राजस्व निरीक्षक, लेखपाल एवं अन्य राजस्व कर्मी उपस्थित हुए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचे सहायक सांख्यिकी अधिकारी चकलेश्वर सिंह ने खेत के चुनाव, त्रिभुजाकार आकृति एवं फसलों की उपज के आकलन के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि 43.3 वर्ग मीटर की त्रिभुजाकार आकृति से फसलों की उपज का आकलन किया जाता है। क्रॉप कटिंग प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना समेत कृषक कल्याण की समस्त योजनाओं के निर्धारण एवं क्रियान्वयन में सहयोगी सिद्ध होती है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में रजिस्ट्रार-कानूनगों सुरेश शर्मा, राजस्व निरीक्षक नरेश मलिक, शमशेर सिंह आदि उपस्थित रहे।
0 Comments