कैराना। गुरुवार को विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैराना के परिसर में प्राचार्य डॉ योगेन्द्र पाल सिंह के संरक्षण तथा डॉ डॉली कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना (प्रथम इकाई) के नेतृत्व में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर द्वितीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया तथा छात्र/छात्राओं में एड्स के प्रति जागरूकता पैदा करने तथा उनकी जिज्ञासाओं का समाधान करने के लिए एक व्याख्यान व काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया।
शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत के गायन के साथ हुआ।तत्पश्चात स्वयंसेवियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में श्रम दान किया गया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,कैराना से आमंत्रित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं वक्ता डॉ विकास चंद द्वारा छात्र-छात्राओं को एड्स से संबंधित विभिन्न बिंदुओं को विस्तार से समझाया गया तथा काउंसलिंग सत्र में छात्र/छात्राओं के प्रश्नों एवम् जिज्ञासाओं को ध्यानपूर्वक सुनकर तथ्यों एवम् तत्संबंधी शोधों के आलोक में उत्तर प्रदान किया गया।
0 Comments