कैराना। राजस्व विभाग की टीम ने गंदराऊ गांव में पहुंचकर करीब 25 बीघा सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटवाया गया। प्रशासन की कार्यवाही से भू-माफिया में हड़कंप मचा हुआ है।
शुक्रवार को राजस्व विभाग की टीम उच्चाधिकारियों के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक नरेश मलिक के नेतृत्व में क्षेत्र के गांव गंदराऊ में पहुंची। जहां पर टीम ने
भू-माफिया द्वारा सरकारी भूमि पर किये गए अवैध कब्जे को हटवाने की प्रक्रिया शुरू की, जिसमें टीम ने कब्जा की गई भूमि की पैमाइश आदि का कार्य किया। इसके बाद अवैध कब्जा कर सरकारी भूमि पर उगाई गई गेंहू व बरसीम की फसल को ट्रैक्टर चलवाकर नष्ट कर दिया। इस दौरान करीब 25 बीघा भूमि को कब्जामुक्त कराया गया। राजस्व निरीक्षक नरेश मलिक ने बताया कि करीब 95 बीघा पर अवैध कब्जा कर गेंहू व चारे की फसल बोई गई है, जिसमें से करीब 25 बीघा भूमि को कब्जामुक्त कराया गया है। शेष भूमि से भी शीघ्र ही कब्जा हटवाया जाएगा। पुनः कब्जा किये जाने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।
0 Comments