फिटनेस लीडर्स कार्यशाला (दिल्ली) का उद्घाटन योग गुरु डा० बदरुल इस्लाम कैरानवी ने किया।



सलीम फ़ारुकी कैराना।

*फिटनेस लीडर्स वर्कशॉप मेंअजमल खान दरियागंज स्कूल का नाम रोशन करने वाली महक, पुरानी दिल्ली शहर के स्वयंसेवी युवादल की फिटनेस लीडर चयनित।*
       राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंस्टिट्यूट ऑफ डर्बिक योगा एंड क्लीनिक आफ आयुष पैरामेडिक्स के सहयोग से हकीम अजमल खान सीनियर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल दरया गंज ने एक फिटनेस लीडर्स वर्कशॉप आयोजित की जिसका उद्घाटन डा. बदरुल इस्लाम कैरानवी के मार्गदर्शन तथा कोसर के समन्वय के साथ स्कूल की प्रिंसिपल शबनम खानम साहिबा ने किया। कार्यशाला में उच्च माध्यमिक छात्राओं को भाग लेने का सुअवसर मिला और "महक पुरानी दिल्ली शहर के कुशल और परोपकारी स्वयंसेवी युवादल की फिटनेस लीडर चयनित हुई"। 
      अपनी छात्राओं का सामाजिक उत्थान, युवा कल्याण‌, कभी न भुलाई जाने वाली इस स्वास्थ्य-वर्धक वर्कशॉप मैं सिखाई गई दिमाग की मालिश, चेहरे की रौनक बढ़ाने, पेट को तंदुरुस्त रखने वाली वर्ज़िशों से दिल्ली वासियों की स्वास्थ्य दशा और दिशा को सुधारने के सपने के साथ उत्साहित देखकर स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन ने संतोष का इज़हार किया और छात्राओं की वर्कशॉप मैं उत्थान की ललक, सक्रिय भूमिका और जीवन जीने की नीति-निदेशक-राजदूत बनने की चाहत पर प्रिंसिपल साहिबा तथा अध्यापिकाों ने सराहना की और प्रोत्साहित किया।
     महक की अगुवाई में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का सम्मान जीतने वाली अक्सा, खदीजा, सौदा और खुशी ने एक सुर में कहा कि हम फिटनेस लीडर दल के सदस्य फिटनेस लीडरशिप एक्सरसाइज के माध्यम से भारत का नाम रोशन करने के लायक बनेंगे और अपने अंदर वर्कशॉप में दी गई हुनरमंदि से दमखम पैदा करने के लिए दिल से पर्यतनशील‌ रहने की शपथ लेते हैं तथा पुरानी दिल्ली की समस्त युवा-शक्ति की राष्ट्र निर्माण में प्रत्यक्ष भागीदारी सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगी। प्रतिभागियों के सर्व मंगलीय उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Post a Comment

0 Comments