विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,कैराना (शामली)के परिसर में
(शनिवार) को महाविद्यालय के प्राचार्य जी के संरक्षण में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं राजनीति विज्ञान के संयुक्त तत्वावधान में “संविधान दिवस” का आयोजन किया गया| इस अवसर पर “भारत-लोकतंत्र की जननी” विषयक एक संगोष्ठी भी आयोजित की गयी जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभागिता की गयी| कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ अजय बाबू शर्मा,विभाग प्रभारी रसायन विज्ञान ने छात्र/छात्राओं को संविधान के अनुच्छेद 21 की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी तथा भारतीय लोकतंत्र की प्राचीनता पर भी प्रकाश डाला गया| कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ नीतू त्यागी, विभाग प्रभारी अंग्रेजी ने छात्र/छात्राओं को भारतीय संविधान की प्रस्तावना में वर्णित पंथ निरपेक्षता तथा संवैधानिक मूल्यों एवं आदर्शों के विषय में भी विस्तारपूर्वक वर्णन किया|
डॉ राम कुमार,असिस्टेंट प्रोफेसर बॉटनी ने छात्र/छात्राओं को भारत के संविधान की ऐतिहासिक यात्रा से परिचित कराते हुए संवैधानिक नैतिकता के विषय में व्याख्या की गयी| महाविद्यालय की छात्रा सादिया बीए तृतीय सेमेस्टर तथा छात्र पारिक बीए तृतीय वर्ष ने संविधान के स्रोत एवं मौलिक अधिकारों पर अपने विचार प्रकट किये तथा सलोनी, प्राची, मनीषा, संगीता, मुकीम, तल्हा, जोनी व विशाल ने जमीन पर लाल रिबन से संविधान दिवस लिखकर स्वतंत्रता सेनानियों एवं संविधान निर्माताओं के योगदान का स्मरण किया|
कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ डॉली,कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना (प्रथम इकाई) तथा असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञानं ने छात्र/छात्राओं को संवैधानिक मूल्यों व आदर्शों के प्रति जागरूक होकर एक सक्रीय नागरिक के रूप में देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए पे बेक टू सोसाइटी हेतु प्रेरित किया| इस अवसर पर सभी प्राध्यापकों एवं छात्र/छात्राओं ने संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया साथ ही लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए एक सक्रीय नागरिक के रूप में प्रतिभागिता कर मतदान हेतु शपथ भी ग्रहण की| डॉ उत्तम कुमार,विभाग प्रभारी राजनीति विज्ञान ने छात्र/छात्राओं को संविधान की महत्ता के विषय में बताया तथा कार्यक्रम के अंत में सभी के प्रति आभार प्रकट किया| अंत में राष्ट्रगान के गायन के पश्चात् आज के कार्यक्रम का गरिमापूर्ण समापन हो गया|
0 Comments