पुलिस ने नाबालिग से छेडछाड के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को किया गिरफतार।




 सलीम फ़ारुकी कैराना।



 कैराना। कोतवाली पर तैनात एस आई नीरज कुमार ने पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाये जा रहे महिलाओं के विरूद्ध अपराध की रोकथाम एवं महिला अपराधों से संबंधित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी कैराना के निकट पर्यवेक्षण में थाना कैराना पुलिस द्वारा नाबालिग से छेडछाड के मामले में वांछित 1 अभियुक्त को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना कैराना पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
 ज्ञात हो कि दिनांक 24.11.2022 को कैराना क्षेत्रान्तर्गत नाबालिग के साथ छेडछाड करने के संबंध में पीड़िता के परिजन द्वारा थाना कैराना पर तहरीर दाखिल की गई थी । दाखिला तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा घटना में लिप्त अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश प्रभारी निरीक्षक कैराना को दिये गये थे जिसके अंतर्गत पुलिस ने
शेरखान उर्फ असलम पुत्र याकूब निवासी ग्राम मन्ना माजरा थाना कैराना जनपद शामली को गिरफतार किया बता दें कि आरोपी पर 
मु0अ0सं0 649/2022 धारा 354, 354क, 504,506 भादवि व 7/8 पोक्सो एक्ट थाना कैराना जनपद शामली पर दर्ज हैं । बाद में पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया।

Post a Comment

0 Comments