कृषि कानूनों के विरोध में किए जा रहे आंदोलन को लेकर भारतीय किसान यूनियन द्वारा संगठन का विस्तार किया जा रहा है, जिसके चलते थाना भवन ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम रसीद गढ़ में यूनियन के द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष ओमपाल सैनी के आवास पर एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने किसान नेता मैं आदिल राईन निवासी ग्राम हसनपुर लुहारी को थाना भवन ब्लॉक उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।भारतीय किसान यूनियन की बैठक आयोजित की गई जिसमें संगठन के जिला उपाध्यक्ष सुनील सैनी एवं ब्लॉक अध्यक्ष ओमपाल सैनी विशेष रूप से मौजूद रहे,जिसमें किसानों ने स्थानीय समस्याओं को लेकर चर्चा की और कृषि कानूनों को लेकर आवश्यक सुझाव दिए।जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए संघर्षरत भारतीय किसान यूनियन को मजबूत बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।इस अवसर पर ब्लॉक उपाध्यक्ष किसान नेता मैं आदिल राईन ने कहा संगठन ने मुझ पर विश्वास जताते हुए जो जिम्मेदारी दी है में चौधरी टिकेत साहब की नीतियों विचारों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करूंगा।इस अवसर पर, संजय प्रधान ग्राम हसनपुर लुहारी, अकरम त्यागी, रमेश सैनी आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments