गढ़ी पुख़्ता : पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा के निर्देशन में चलाए जा रहे वंचित की धरपकड़ अभियान में गढ़ी पुख्ता पुलिस द्वारा धोखाधड़ी व गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने के मामले में वांछित चल रहे आरोपी
को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की गई।
क्षेत्र के गांव दुल्लाखेडी निवासी एक युवक ने गांव के ही एक महिला व एक युवक पर जमीन का बैनामा कराने के नाम पर दो लाख रुपये की नकदी हडपने व मुकदमा दर्ज होने के बाद उस पर फैसला करने का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग की है। पीडित ने उक्त व्यक्तियों से जानमाल का खतरा भी जताया है।
गढीपुख्ता के गांव दुल्लाखेडी निवासी मनोज राणा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक प्रार्थना पत्र भेजकर बताया कि उसके गांव की ही एक महिला व एक युवक 15 फरवरी 2008 को उसके भाई रविन्द्र सिंह को तीन बीघा जमीन बेचने का सौदा कर रजिस्टर्ड एग्रीमेंट करा लिया था, उसके कुछ दिन बाद उक्त महिला व युवक उसके घर पहुंचे तथा कहा कि हमारी कुछ जमीन मुंडेट में है, उसके पेपर दिखाकर मेरी जमीन बेचने का सौदा कर दो लाख रुपये ले लिए और भाई के बैनामा कराने वाले दिन ही उसका बैनामा कराने की भी बात कही। जब रजिस्टर्ड एग्रीमेंट का समय आया तो उक्त लोग बैनामा कराने नहीं पहुंचे जिसके बाद वकील के माध्यम से उन्हें नोटिस व मौखिक रूप से भी कई बार कहा गया लेकिन उक्त लोग नहीं आए। पीडित का आरोप है कि उनके द्वारा जो जमीन मुंडेट में बतायी गयी थी जब उसकी जानकारी की गयी तो पता चला कि उसे जमीन को जो कागजात दिखाए गए थे वह भी फर्जी थे जिसके बाद उसने उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत की। जांच में मामला सही मिलने पर पुलिस ने पंकज व सरस्वती नामक महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। कोर्ट ने भी आरोपितों के खिलाफ वारंट जारी कर दिए हैं।जिसमें गढीपुख्ता पुलिस ने क्षेत्र के गांव दुल्ला खेड़ी निवासी
पंकज पुत्र कश्मीर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने आरोपी का संबंधित धाराओं में चालानी कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया।
0 Comments