एआरटीओ रोहित राजपूत सड़क दुर्घटना पर लगाम कसने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉलीयों व बड़े वाहनों को रिफ्लेक्टर से लेस करने का अभियान बखूबी चला रहें
16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक विशेष अभियान को अमलीजामा पहनते हुए शाम लेकर सड़कों पर लगाए ट्रैक्टर ट्रॉली व बड़े वाहनों पर रिफ्लेक्टर
शामली एआरटीओ रोहित राजपूत के द्वारा यातायात संबंधित अभियान चलाकर लोगों को जागरूक तो करते ही हैं साथ ही लोगों का जीवन बचाने का भी काम बखूबी करते हैं जीवन अनमोल है और अपने व दूसरों के जीवन सुरक्षित रखने के लिए स्वयं भी दूसरों को भी यातायात के नियमों का पालन कर मानव जीवन बचाया जा सकता है।एआरटीओ शामली के द्वारा लगन मेहनत एवं निष्ठा से सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के लिए सदैव प्रयत्नशील होकर वाहन चालकों को सड़क दुर्घटना पर लगाम कसने के लिए वह वाहनों को रिफ्लेक्टर से लेस करने का अभियान चला रहे हैं। शासनादेश के अनुसार 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एक विशेष अभियान उनके द्वारा चलाया जा रहा है और इस अभियान में सबसे अच्छी पहल यह है कि कोहरे और सर्दी के मद्देनजर रखकर ट्रैक्टर ट्रॉली पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई जा रही है और किसानों व उनके चालको को जागरूक कर उन्हें रिफ्लेक्टर टेप का प्रयोग अपने वाहनों पर करने की जानकारी भी दे रहे हैं।एआरटीओ आर पी मिश्रा ने बताया कि रात के समय कई वाहन चालकों को अपने से आगे चल रहे हैं या सड़कों पर किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली वाहन एवं बड़े वाहन दिखते नहीं है जिसके चलते वह सड़क हादसे का शिकार हो जाते हैं ऐसे ट्रैक्टर ट्रॉली पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई जाए तो वाहन चालकों को दूर से ही इन वाहनों का पता चल जाएगा और व किसी भी हादसे का शिकार होने से बच जाएंगे। एआरटीओ मोहित राजपूत ने कहा यातायात के नियमों का पालन करेंगे तो बहुत सी जिंदगी बच जाएगी इसलिए यातायात ट्रैफिक रूल्स का पालन करें तो काफी जिंदगी बचाई जा सकती है। आज एआरटीओ रोहित राजपूत व उनकी टीम ने शामली की सड़कों पर ट्रैक्टर ट्रॉली व अन्य बड़े वाहनों पर पीछे रिफ्लेक्टर लगाए ताकि रात के समय में सर्दियों में कोहरे के कारण ऐसे वाहनों से कोई दुर्घटना ना हो सके शासनादेश के आदेश को गंभीरता से लेते हुए 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक विशेष अभियान को अमलीजामा पहनाते हुए यातायात जागरूकता विशेष अभियान चलाया हुआ है इस अभियान में वाहन स्वामियों एआरटीओ रोहित राजपूत की खूब प्रशंसा की।
0 Comments