कैराना। पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन वाहन चोरो को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कैराना कस्बे व हरियाणा से चुराई गई चार बाइक बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपियों का एक साथी फरार बताया गया है। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर पकड़े गए आरोपियों का चालान कर दिया है।
सोमवार को पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक झा के निर्देशानुसार संदिग्ध वाहन एवं व्यक्ति की चेकिंग हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम व पता मोनू व राहुल निवासीगण ग्राम शेखूपुरा थाना आदर्शमण्डी शामली व रॉकी निवासी ग्राम कण्डेला बताया, जबकि अपने फरार साथी का नाम लोकेश निवासी ग्राम भूरा बताया। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों का चालान कर उन्हें जेल भेज दिया है।
-------------
रेकी के बाद देते थे चोरी की घटना को अंजाम
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वह ज्यादातर भीड-भाड वाले क्षेत्रों में खडी बाइकों की रेकी करते है और मौका मिलते ही बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे देते है। इसके बाद चोरी की गई मोटरसाइकिलों की नम्बर प्लेट, इंजन नम्बर आदि बदलकर अलग-अलग स्थानों पर सस्ते दामों में बेचकर वहां से मिले पैसों को आपस मे बांटते है। आरोपियों ने बताया है कि उन्होंने दो बाइक कैराना कस्बे के टारगेट कोचिंग सेंटर तथा संजय ऑटो मोबाइल के वर्कशॉप के सामने से चोरी की है, जबकि शेष दो मोटरसाइकिल हरियाणा के भिन्न-भिन्न स्थानों से चुराई है।
0 Comments