कैराना। पूर्व सांसद तब्बसुम हसन व इकरा हसन ने सपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा गठित प्रतिनिधि मंडल के साथ प्रदेश की चित्रकूट जेल में बंद कैराना विधायक नाहिद हसन से मुलाकात करने के लिए पहुंची। दोनों की विधायक से मिले प्रतिनिधि मंडल के साथ बातचीत की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
शासन ने कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन को हाल ही में मुजफ्फरनगर जिला कारागार से चित्रकूट जेल स्थानांतरित किया है। सोमवार को समाजवादी पार्टी के छह सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश की चित्रकूट जेल में बंद कैराना विधायक नाहिद हसन से मुलाकात की। इसके अलावा विधायक की मां एवं पूर्व सांसद तबस्सुम हसन व बहन इकरा भी उनसे मिलने चित्रकूट जेल पहुंची। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में तबस्सुम हसन व इकरा सपा के प्रतिनिधि मंडल से बातचीत करते हुए दिखाई दे रही है।
यह है मामला...
कैराना विधानसभा सीट से नाहिद हसन सपा विधायक हैं। इसी वर्ष 15 जनवरी को पुलिस ने उन्हें गैंगस्टर के मामले में गिरफ्तार कर मुजफ्फरनगर जिला कारागार भेजा था। नाहिद हसन ने जिला कारागार से ही सपा के टिकट पर कैराना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। तब से वह मुजफ्फरनगर जिला कारागार में बंद थे। शासन के आदेश पर गत मंगलवार को नाहिद हसन को जिला कारागर से चित्रकूट जेल शिफ्ट किया गया। सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाओं के बाद सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने छह सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल गठित कर जेल में बंद विधायक नाहिद हसन से मुलाकात करने को कहा। प्रतिनिधि मंडल द्वारा विधायक से हुई बातचीत की रिपोर्ट लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में सौंपी जाएगी।
0 Comments