नगर के डीके पब्लिक स्कूल में गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर 56वां योग दिवस मनाया गया।





कैराना।भारतीय संस्थान कैराना के योग साधना केंद्र डी के स्कूल टीचर कॉलोनी मैं भारतीय योग संस्थान का 56 वा योग दिवस व गांधी जयंती व लालबहादुर शास्त्री जयंती को मनाया।जिसमे कैराना, गांव पंजीठ, झारखेड़ीव जगनपुर के साधकों ने भाग लिया। उपस्थित साधकों ने पूरे उल्लास एवं उमंग के साथ कार्यक्रम को मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डी के स्कूल के प्रधानाचार्य श्री राजकुमार सेन ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर व परम श्रधेय प्रकाश लाल जी व गांधीजी व लाल बहादुर शास्त्री जी को पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया डीप प्रज्वलन में सभी ने भाग लिया।तत्पश्चात संजय राजवंशी जी ने ओम का उच्चारण व गायत्री मंत्र के साथ योग कक्षा का प्रारंभ किया प्रदीप सैनी जी ने अर्ध चक्रासन व वीरेंद्र सैनी जी ने अश्वथान आसन,पादोतनासन अमित सैनी ने त्रियकभुजंगासन ,मांगेराम जी ने मर्कटासन, धनश्याम जी ने शशक आसन भाग 2 का सुंदर अभ्यास कराया,नरेंद्र जी ने सिहांसन कराया अपनी चिर परिचित शैली में राजकुमार जी ने हंसी का अभ्यास कराया ।वीरेंद्र जी ने कपालभाति व प्रदीप जी ने भ्रामरी प्राणायाम करवाया।संजय राजवंशी ने ध्यान क्रिया करवाई।आज के मुख्य अतिथि श्री राजकुमार जी ने प्राणायाम के महत्व भूमिका पर प्रकाश डाला अंत में संजय राजबंशी ने संस्थान का परिचय व संस्थान की योग मंजरी सहित अन्य साहित्य व सामग्री के बारे में विस्तार से बताया। घनश्याम जी ने प्रार्थना व शांति पाठ कराया संजय राजवंशी जी व वीरेंद्र सैनी जी ने सभी का धन्यवाद किया और अंत में प्रसाद का वितरण किया गया कार्यक्रम में मांगेराम जी ,घनश्याम जी,संजय राजवंशी जी,वीरेंद्र सैनी जी अजय बत्रा जी, सागर, विक्की जी, रामकुमार जी सोमपाल जी ऋषिपाल जी, डॉ प्रमोद जी,किशोर जी,नरेंद्र जी,प्रदीप जी,अमित सैनी, आदि उपस्थित रहे ।आज की सुबह पूर्ण योगमय हो गई धन्य है हम जो भारतीय योग संस्थान से जुड़े संजय सूर्यवंशी।

Post a Comment

0 Comments