बराला प्रधानपति पर सामाजिक टीन शेड तुड़वाने का आरोप

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही किये जाने की मांग
कैराना। गांव बराला के प्रधानपति समेत छह नामजद व सात-आठ अज्ञात लोगो पर दबंगई दिखाते हुए समाज विशेष द्वारा बनवाया गया टीन शेड तुड़वाने का आरोप लगा है। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है।
क्षेत्र के गांव बराला निवासी रियासत पुत्र इकबाल ने कोतवाली कैराना पर तहरीर देते हुए बताया कि वह फकीर समाज से है। घर के सामने चौराहे पर स्थित खाली पड़ी भूमि पर समाज के लोगो ने चंदा आदि एकत्र कर साफ-सफाई कराने के बाद सर्व समाज की सहमति से एक टीन शेड डाल रखा था। आरोप है कि रविवार रात करीब एक बजे प्रधानपति दर्जन भर लोगो के साथ लाठी-डंडों, हथौड़े व बल्लम आदि से लैस होकर वहां पहुंचा और दबंगई दिखाते हुए टीन शेड नीचे गिरा दिया। जब वह मौके पर पहुंचा तो आरोपियों ने उसे वहां से भगा दिया। आरोप है कि उसके पीछे दो फायर भी किये गए। मौके पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे के तार भी आरोपियों के काट दिए। उक्त मामला कैराना स्थित दीवानी न्यायालय में विचाराधीन है। घटना से गांव में भय व आतंक का माहौल व्याप्त हो गया है। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। उधर, ग्राम प्रधानपति हारून ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा ग्राम सभा की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण बना रखा है, जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी को भी शिकायती-पत्र दिए गए है। उन्होंने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है।

Post a Comment

0 Comments