गुरुवार को बार एसोसिएशन कैराना के अधिवक्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक अध्यक्ष रामकुमार वशिष्ठ की अध्यक्षता में बार भवन में आयोजित हुई। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार बार एसोसिएशन के अधिवक्ता करवा चौथ पर्व के मद्देनजर आंशिक रूप से न्यायिक कार्यों से विरत रहे।
--
मदरसा संचालक पर तालाब की भूमि पर अवैध कब्जे का आरोप
कैराना। हिन्दू संगठन के पदाधिकारी ने मदरसा संचालक पर तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा किये जाने का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी को शिकायती-पत्र दिया है।
हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष संजीव चौहान ने एसडीएम शिवप्रकाश यादव को शिकायती-पत्र दिया है। आरोप है कि कस्बा कांधला के मोहल्ला खैल में एक अवैध मदरसा संचालित है, जिसने तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है। मदरसे में देश विरोधी गतिविधियों भी संचालित किए जाने का आरोप है। एसडीएम से मामले की जांच कराकर कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है।
--
युवक पर बाइक चोरी करने व धमकी देने का आरोप
कैराना। गांव किशोरपुर निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही एक युवक पर घेर में खड़ी बाइक चोरी करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
क्षेत्र के गांव किशोरपुर निवासी निखिल उर्फ मनोज ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि गत मंगलवार को गांव का ही एक युवक घेर में खड़ी उसकी बाइक चोरी कर ले गया। आरोप है कि उसकी बाइक आरोपी युवक के घर में खड़ी हुई है। जब उसने आरोपी युवक से बाइक देने को कहा तो वह गोली मारने की धमकी देने लगा। पीड़ित युवक ने पुलिस से उसकी बाइक दिलवाने की गुहार लगाई है।
--
छात्रा कामिनी रावत का राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए चयन
कैराना। सरस्वती पब्लिक स्कूल शेखूपुरा की 11वीं कक्षा की छात्रा कामिनी रावत का कानपुर में होने वाली राज्य स्तरीय (आर्चरी) तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर विद्यालय स्टाफ एवं परिजनों में हर्ष व्याप्त है।
क्षेत्र के गांव शेखूपुरा में स्थित सरस्वती पब्लिक स्कूल की 11वीं कक्षा की छात्रा कामिनी रावत का आगामी 19 अक्टूबर से कानुपर में शुरू होने जा रही राज्य स्तरीय आर्चरी(तीरंदाजी) प्रतियोगिता का चयन हुआ है। उक्त आशय की जानकारी स्कूल प्रबंधक सुखपाल चौहान ने दी। उन्होंने बताया कि छात्रा ने विगत 18 सितंबर को ओपन नेशनल हरिद्वार में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर पांचवा स्थान प्राप्त किया था। इसके अलावा, विगत छह अक्टूबर को जनपद शामली में आयोजित स्टेट ट्रायल के बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर रही। विद्यालय प्रबंधक सुखपाल चौहान व प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने छात्रा को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया है।
--
पत्रकार व उसके भाई को तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर
कैराना। बाइक पर सवार होकर कांधला से आ रहे पत्रकार व उसके भाई को विपरीत दिशा से आई तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में पत्रकार के भाई के हाथ की हड्डी टूट गई, जबकि उसे भी गम्भीर चोट आई है।
कस्बे के मोहल्ला पीरजादगान निवासी यूसुफ त्यागी वरिष्ठ पत्रकार है। बुधवार देर रात्रि उनके भाई शमीम को कांधला में स्थित आम के बाग में पानी चलाते समय जहरीले सांप ने काट लिया। सूचना पर युसुफ अपने दूसरे भाई रहीस के साथ कांधला पहुंचे और सर्प दंश के शिकार भाई को उपचार के लिए कैराना भिजवाया। बताया गया है कि कांधला से वापिस लौटते समय गांव तीतरवाड़ा के निकट सामने से आई तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक पर सवार शमीम के हाथ की हड्डी टूट गई , जबकि युसुफ को भी गम्भीर चोटे आई है।
0 Comments