कैराना। किसान मजदूर भारतीय संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने गांव दभेड़ी खुर्द में किसान चौपाल आयोजित कर बकाया गन्ना भुगतान की मांग की। इस दौरान बिजली विभाग के अधिकारियों पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा गया।
शनिवार को किसान मजदूर भारतीय संगठन द्वारा क्षेत्र के गांव दभेड़ी खुर्द में संगठन के कैराना ब्लॉक अध्यक्ष असजद चौधरी के आवास पर किसान चौपाल का आयोजन किया गया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने चौपाल में मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने चौपाल में अपने संबोधन के दौरान किसानों के बकाया गन्ना भुगतान की मांग की। साथ ही, शीघ्र ही बकाया गन्ना भुगतान न होने पर बड़ा आंदोलन करने के चेतावनी दी गई। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों पर किसानों व मजदूरों के शोषण के आरोप लगाते हुए जमकर भड़ास निकाली। इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय महासचिव मास्टर जाहिद, प्रदेश प्रवक्ता जिया उर रहमान, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी आमिर अली, शमशाद, मुस्तकीम, इमरान, उस्मान, सादिक, तस्लीम, वैसर, वसीम, इम्दादुल्ला नदवी, अमजद, आसिफ, मुस्तफा व मुरसलीन आदि मौजूद रहे।
0 Comments